हेरिटेज किड्स फैशन शो में तथांश जैन मिस्टर कैटेगरी में बने विनर, भवि सोकल ने जीता मिस कैटेगरी का क्राउन

प्रोग्राम में जूरी के तौर पर मिस राजस्थान 2023 वैष्णवी शर्मा, मिस इंटरकांटिनेंटल 2023 एवं मिस राजस्थान रनरअप 2021 भावना वैष्णव माैजूद रहे।

May 20, 2024 - 15:09
 0
हेरिटेज किड्स फैशन शो में तथांश जैन मिस्टर कैटेगरी में बने विनर, भवि सोकल ने जीता मिस कैटेगरी का क्राउन
हेरिटेज किड्स फैशन शो में तथांश जैन मिस्टर कैटेगरी में बने विनर, भवि सोकल ने जीता मिस कैटेगरी का क्राउन
 
-- श्रेया अजमेरा की स्पेशल डांस परफॉर्मेंस ने लूटी लोगों की वाह वाही। 
 
-- नन्हे मुन्ने बच्चों ने शोकेस किया डिजाइनर कलेक्शन, डांस परफॉर्मेंस रही आकर्षण का केंद्र। 
 
राजधानी जयपुर में शनिवार को नारायण सिंह सर्कल स्थित इंद्रलोक ऑडिटोरियम में अनन्य सोच सेवा संस्थान की ओर से भारत के सबसे बड़े किड्स डिजाइनर फैशन शो हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन 1 का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे देशभर से आए 2 से 12 वर्ष के 100 से अधिक नन्हे मुन्ने बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। 
 
आयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और हर एक चैलेंज के लिए तैयार करना है। किड मॉडल व एक्टर अर्विक बैराठी ने बतौर शो ओपनर इस शो को शुरू किया। किड मॉडल भावी सोकल ने बॉलीवुड पैरोडी पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। इस शो में बच्चों की मेकअप एवं स्टाइलिंग वेदरूप से आरती जैन एवं उनकी टीम द्वारा की गई। शो की कोरियोग्राफी अल्का श्रीवास्तव द्वारा की गई। शो का मंच संचालन शुभम खंडेलवाल द्वारा किया गया। 
 
प्रोग्राम में जूरी के तौर पर मिस राजस्थान 2023 वैष्णवी शर्मा, मिस इंटरकांटिनेंटल 2023 एवं मिस राजस्थान रनरअप 2021 भावना वैष्णव माैजूद रहे। चीफ गेस्ट में बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया, वीआईपी गेस्ट में विनायक क्रिएशन से संदीप कविता सोकल, सरस्वती प्रिंटिंग से बसंत बैराठी, वेदरूप सैलॉन से डॉ. आरती जैन और गेस्ट के तौर पर योगेश मिश्रा, रवि शर्मा उपस्थित रहे। साथ ही गेस्ट ऑफ हॉनर में सांगरी इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर जूंजाराम थोरी, दी सीने बज के फाउंडर रोनित राज और केपी प्रोडक्शंस के फाउंडर कपिल राज माैजूद रहे। 
 
प्रोग्राम के दौरान किड्स को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। शो के दौरान श्रेया अजमेरा ने स्पेशल डांस की प्रस्तुति देकर लोगों की वाह वाही लूटी। 
 
ये किड मॉडल्स रहे शो का हिस्सा :- 
इस शो में आहना, भूमि, देवांशी, याग्निका, हिमांश, मनन आसुदनी, हिमांशु, कोमल जैन, कुलांशु, काव्यांजलि, पार्थ, रेयांश, तक्षइत, विवान, अनायशा, भावी, दक्ष, नोमिका, नितिन, रोजी, श्रिया अजमेरा ने बतौर मॉडल पार्टिसिपेट किया
Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.