देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'शौंकी सरदार' को सराहा

May 13, 2025 - 13:52
 0
देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'शौंकी सरदार' को सराहा
देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'शौंकी सरदार' को सराहा

 

हौसले और पहचान की कहानी ‘शौंकी सरदार’ ने बटोरी अंतरराष्ट्रीय सराहना

नई दिल्ली: आगामी पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ को दिल्ली में आयोजित एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खूब सराहना मिली, जहां विभिन्न देशों के राजनयिकों और मीडिया प्रतिनिधियों ने फिल्म के दमदार संदेश की प्रशंसा की। इस अवसर पर कई देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे:

अर्जेंटीना गणराज्य के राजदूत H.E. श्री मारियानो अगस्टिन काउसिनो

तिमोर-लेस्ते के चार्ज डि'अफेयर्स H.E. श्री एंटोनियो मारिया डी जीसस डोस सैंटोस

तंजानिया उच्चायोग के हैड ऑफ चांसरी श्री डिओग्रेसियस जे. डोटो

पापुआ न्यू गिनी के डिफेंस एडवाइज़र कर्नल श्री एडिसन कैल्यो नेप्यो

फिलिस्तीन के दूतावास के काउंसलर श्री बासेम हेलिस

सोमालिया के कमर्शियल अटैशे श्री अब्दिरिसाक सईद नूर

और इज़राइल दूतावास के मीडिया विभाग से श्री आयुष्मान पांडे।

‘शौंकी सरदार’ में पंजाबी संगीत और सिनेमा की जानी-मानी हस्तियां — बब्बू मान और गुरु रंधावा — मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। उनके साथ गुग्गू गिल, निमरत कौर ढालीवाल, हशनीन चौहान और सुनीता धीर जैसे शानदार कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज केदारनाथ रत्तन ने किया है, जबकि निर्माण का जिम्मा इशान कपूर, शाह जंडियाली, धर्मिंदर बटौली और हरजोत सिंह ने संभाला है।

यह फिल्म Zee Studios, Boss Musica Records Pvt. Ltd. और 751 Films के बैनर तले बनाई जा रही है।

पंजाबी संस्कृति, बहादुरी और आत्म-परिचय पर आधारित यह कहानी दुनियाभर के दर्शकों को प्रेरित करने का लक्ष्य रखती है। फिल्म के प्रति अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की रुचि और सराहना इसके वैश्विक महत्व और प्रभाव को दर्शाती है।

‘शौंकी सरदार’ 16 मई 2025 को विश्वभर में रिलीज की जाएगी।

Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.