मॉडल्स ने बिखेरा अदाओं का जलवा, फिल्म हीरामंडी की थीम पर हुआ फोटोशूट का आयोजन

फोटोशूट में शामिल मॉडल्स ने भी इस अनुभव को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म 'हीरामंडी' के किरदारों में ढलकर पोज़ देने में बहुत मजा आया। 

May 25, 2024 - 15:03
 0
मॉडल्स ने बिखेरा अदाओं का जलवा, फिल्म हीरामंडी की थीम पर हुआ फोटोशूट का आयोजन
मॉडल्स ने बिखेरा अदाओं का जलवा, फिल्म हीरामंडी की थीम पर हुआ फोटोशूट का आयोजन

राजधानी जयपुर स्थित दी राजमणि होटल में नकुला रेंटल ड्रेसेस की ओर से हाल ही में एक थीम बेस्ड फोटोशूट का आयोजन किया गया। इस फोटोशूट का थीम था फिल्म 'हीरामंडी', जो कि एक लोकप्रिय वेब सीरीज है। 

फोटोशूट में शहर की मॉडल्स प्रियांशी जैन, रितिका, चित्रा, बिपाशा और पायल ने भाग लिया। सभी मॉडल्स ने फिल्म 'हीरामंडी' के किरदारों में ढलकर शानदार पोज़ दिए। 

मॉडल्स का मेकओवर मेकअप आर्टिस्ट दीक्षा सबनानी, जागृति टिंकर और भूमि जोशी द्वारा किया गया। फोटोग्राफर लवीना खत्री ने इस शूट की फोटोग्राफी की। 

नकुला रेंटल ड्रेसेस की ऑनर विनीता सुथार और स्वाति सुथार ने बताया कि इस फोटोशूट का मकसद मॉडल्स को एक अलग प्लेटफॉर्म देना और उनकी प्रतिभा को उजागर करना था। उन्होंने कहा कि वे आगे भी इस तरह के थीम बेस्ड फोटोशूट का आयोजन करती रहेंगी।

फोटोशूट में शामिल मॉडल्स ने भी इस अनुभव को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म 'हीरामंडी' के किरदारों में ढलकर पोज़ देने में बहुत मजा आया। 

यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने मॉडल्स की अदाओं और मेकअप की खूब तारीफ की है।

Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.