भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप के लिए किया गया क्वीनस ऑन दी फ्लोर का आयोजन

-- नेशनल लेवल फैशन व अवॉर्ड शो सहित फ्री स्टाइल डांस मस्ती में झूमे पार्टिसिपेंट्स। -- फैशन में महिलाओं व किड्स ने रैंप पर रिप्रेजेंट किया डिजाइनर कलेक्शन, 30 से अधिक लोगों को मिला अवॉर्ड।

Jan 17, 2023 - 12:37
 0
भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप के लिए किया गया क्वीनस ऑन दी फ्लोर का आयोजन
भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप के लिए किया गया क्वीनस ऑन दी फ्लोर का आयोजन

राजधानी जयपुर में वैशाली नगर गाँधी पथ वेस्ट स्थित शगुन विला गार्डन में के सेवन एंटरटेनमेंट की ओर से "भारत की नारी सब पर भारी" स्लोगन के साथ में फैशन व अवॉर्ड शो "क्वीनस ऑन दी फ्लोर सीजन 1" का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान सहित देश के अलग अलग राज्यों से आईं भारत की नारियों ने हिस्सा लिया और अलग अलग एक्टिविटीज के जरिए नारी शक्ति का संदेश दिया। 

आयोजक केके साल्वी ने बताया कि डिजाइनर थीम पर कम्पलीट हुए फीमेल कैटेगरी के फैशन शो में 15 से अधिक मॉडल्स ने रैंप पर खूबसूरत पोज देकर अपने लुक्स को रिप्रेजेंट किया। किड्स कैटेगरी में 15 से अधिक नन्हे मुन्ने बच्चों ने रैंप पर वॉक के साथ डांस कर सबका दिल जीता। इसी दौरान आयोजित हुए अवॉर्ड शो में बिजनेस वुमन, एंटरप्रेन्योर, सोशल एक्टिविस्ट, इंफ्लुएंसर, स्पोर्ट, हेल्थ, मेडिकल, एजुकेशन जैसी डिफरेंट कैटेगरीज में 30 से अधिक लोगों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। डिजाइनर कलेक्शन मंशा पार्टी सॉल्यूशन की प्रतिभा त्यागी और निफडा की सीमा चौहान द्वारा प्रेजेंट किया गया तो वहीं पार्टिसिपेंट्स का मेकओवर लुक्स एलीट सैलून के हरीश चौधरी द्वारा किया गया। 

उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान किड्स मॉडल्स ने रैंप वॉक कर डिज़ाइनर ड्रेसेज कलेक्शन शोकेस किया और बारी बारी से अपना इंट्रोडक्शन दिया। किड्स के लिए स्पेशल पेरेंट्स थीम बेस्ड वॉक भी रखी गई जिसमें बच्चों ने अपने पेरेंट्स के साथ में वॉक कर सबको इम्प्रेस किया। ब्रांड फेस डॉ. प्रतिभा गुप्ता की क्राउनिंग की गई। सभी स्पेशल गेस्ट को ट्रॉफी, मोमेंटो, सर्टिफिकेट, व बुके प्रदान किये गये। अलग अलग फ़ूड स्टॉल्स पर सभी ने डिफरेंट डिशेज का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप की तरफ से दी बॉस लेडी अवॉर्ड उन महिलाओ को दिया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में शानदार पहचान बनाई हुई है। 

Brand face Dr. Pratibha Gupta

इस इवेंट में ब्रांड फेस की भूमिका में डॉ. प्रतिभा त्यागी (डायरेक्टर ए टू जेड आयुर्वेद क्लीनिक एन्ड योगा सेंटर), शो स्टॉपर के तौर पर सुमन ब्याडवाल (मिसेज इंडिया ग्लैम 2023 विनर) उपस्थित रहे। तो वहीं स्पेशल गेस्ट के तौर पर सोनू शेखावत (मिसेज इंडिया ग्लैम फर्स्ट रनरअप), डॉ. बसंत गुप्ता (चेयरमैन ऑफ बसंत डाइग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड), बबिता शर्मा (सोशल एक्टिविस्ट) और मनीष गुप्ता (बिजनेसमैन) मौजूद रहे। टीम मेंबर्स के रूप में पूनम खंगारोत, प्रिया मोदी, निकिता राठौड़, रिंकू वशिष्ठ, प्रियंका बैनर्जी, मीनाक्षी जैन, रेखा राज, मोनिका पटेल, मनीषा चौधरी, निशा गुप्ता, दौलत शर्मा, शीतल गुप्ता, हर्षिल कालिया, सुरिंदर कौर, अल्का चौधरी, एकलव्य सिंह, हरीश सोनी, सैम पठान, रौनित राज, राज शर्मा और शिव जोशी उपस्थित रहे। पी आर पार्टनर के पी प्रोडक्शन और डिजिटल पार्टनर सांगरी टुडे था । इस इवेंट की एंकरिंग शिखा जैन और फोटोग्राफी मिथलेश तानन एवं सुहान खान द्वारा की गई।

Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.