विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को एंटरटेनिंग ही नहीं इंस्पायरिंग भी लगी कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' की कहानी

Jun 21, 2024 - 13:53
 0
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को एंटरटेनिंग ही नहीं इंस्पायरिंग भी लगी कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' की कहानी
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को एंटरटेनिंग ही नहीं इंस्पायरिंग भी लगी कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' की कहानी
 
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संग प्रोड्यूस की गई फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज के बाद हर बीतते दिन के साथ सफलता की नई मिसाल सेट करती हुई नजर आ रही है। बता दे कि यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और मुरलीकांत पेटकर के रूप में कार्तिक आर्यन के शानदार परफॉर्मेंस के कारण दुनिया भर में मौजूद दर्शकों का दिल जीत रही है, और इसका सबसे बड़ा सबूत बॉक्स ऑफिस पर इसका शानदार परफॉर्मेंस है। अच्छे वर्ड ऑफ माउथ के साथ, फिल्म को व्यूअर्स से बहुत सारी सराहना मिल रही है। ऐसे में दर्शकों और सेलिब्रिटीज से तारीफों के मिलने के बीच, अब फिल्म को बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने भी फिल्म के लिए अपना प्यार जताया है, उन्होंने फिल्म की एंटरटेंग कहानी की भी सराहना की है। 
 
कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है - 
 
https://www.instagram.com/stories/katrinakaif/3394786392565852258?utm_source=ig_story_item_share&igsh=NXU5ZXJhamFiejky
 
"कबीर... फिल्म बहुत पसंद आई, आप एक बहुत ही खूबसूरत स्टोरी टेलर हैं, आपने एक इंस्पायर करने वाली प्रेरक कहानी में जान फूंका है, यह कहानी देखकर मैं बहुत इमोशनल हो गई और आपने कितनी खूबसूरती से यह फिल्म बनाई है और @kartikaaryan और सभी कास्ट ने इतना आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस दी है???????????? @kabirkhank"
 
वहीं, विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है - 
 
 "फिल्म देखकर बहुत मजा आया! कमाल की कहानी है @kabirkhankk सर। यह आपको इमोशनल करती है, इंस्पायर करती है, आपको एंटरटेन करती है! शानदार काम @kartikaaryan चमकते रहो भाई.."
 
https://www.instagram.com/stories/vickykaushal09/3394784024477247572?utm_source=ig_story_item_share&igsh=ZmZqOWd1aW1ieWhh
 
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संग प्रोड्यूस की गई चंदू चैंपियन, अब बड़े पर्दे पर 14 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और कार्तिक की जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ रही है।
Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.