चमचमाती रात में टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स के साथ नेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम का ग्रांड फिनाले हुआ सम्पन्न

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि ग्रांड फिनाले शो में रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी और हाई वोल्टेज म्यूजिक की धुनों के बीच 4 फैशन सिक्वेंस हुई.

Jan 3, 2025 - 17:11
 0
चमचमाती रात में टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स के साथ नेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम का ग्रांड फिनाले हुआ सम्पन्न
चमचमाती रात में टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स के साथ नेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम का ग्रांड फिनाले हुआ सम्पन्न

-- तन्नू सोलंकी बनी मिस इंडिया ग्लैम 2025 और सब इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा को मिला मिसेज इंडिया ग्लैम 2025 का टाइटल। 

-- ख्वाईश नायक को 11 लाख के साथ मिला मिस वर्ल्ड 2025 का ख़िताब तो पायल प्रजापत बनी मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2025।

-- विनर्स को मिला कार, दो स्कूटी के अलावा 18 लाख रुपए के कैश प्राइज़। 

रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता स्पा एंड रिसोर्ट जयपुर के सहयोग से आयोजित किए गए नेशनल ब्यूटी पैजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 6 का ग्रांड फिनाले जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित अनंता रिसॉर्ट में संपन्न हुआ। जहां नववर्ष 2025 का स्वागत करते हुए सजाई गई मनमोहक शाम में मॉडल तन्नु सोलंकी ने अन्य प्रतिभागियों से आगे निकलते हुए मिस इंडिया ग्लैम 2025 का खिताब स्विफ्ट कार के साथ जीता, वहीं 11 लाख के कैश प्राइज़ के साथ मिस इंडिया ग्लैम वर्ल्ड का क्राउन ख्वाहिश नायक ने अपने नाम किया। देश के सबसे प्रतिष्ठित इस ब्यूटी पेजेंट में राजस्थान पुलिस सेवा में कार्यरत वैशाली नगर पुलिस थाने की सब इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा ने मिसेज इंडिया ग्लैम 2025 का टाइटल अपने नाम कर अपनी प्रतिभा दर्शाई। 

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि ग्रांड फिनाले शो में रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी और हाई वोल्टेज म्यूजिक की धुनों के बीच 4 फैशन सिक्वेंस हुई, जिसमें मंदाकिनी साड़ीज का ब्राइडल कलेक्शन शोकेस किया। मॉडल्स की खूबसूरती में एसकेजे ज्वैलर्स के लाइटवेट और ब्राइडल कलेक्शन ने चार चांद लगाए। कोरियोग्राफर राहुल शर्मा के निर्देशन में हुए इस ब्यूटी पेजेंट में सभी फाइनलिस्ट ने कड़ी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को इस कदर प्रदर्शित किया कि ज्यूरी मेंबर्स के लिए भी विनर चुनने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मॉडल्स की खूबसूरती के साथ ही स्टाइल, कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, बॉडी लैंग्वेज, माइंड ऑफ प्रेजेंस आदि की परख कर ज्यूरी ने विजेताओं के नामों को घोषणा की। आयोजन के मुख्य सहयोगियों में फ़र्स्ट इंडिया, भारत 24 अनंता रिसोर्ट जयपुर, एसकेजे ज्वैलर्स, मन्दाकनी साड़ीज, बेराला ग्रुप ,एसजीएम आउटडोर, इंडो एडवरटाइज़िंग, रोसाडो लग्ज़री लाउंज, ए इन्फिनिटी टेकओवर एवं आरके इवेंट्स शामिल रहे।

इस दौरान समीक्षा सम्बयाल को मिस इंडिया ग्लैम 2025 की फर्स्ट रनर अप, कोनिका आर्या को मिस इंडिया ग्लैम 2025 सैकंड रनरअप, निशिका मेवारा को थर्ड रनरअप एवं तमन्ना तलवार को फोर्थ रनर अप, रविना आहूजा को फिफ्थ रनरअप, प्रियंका चौधरी को सिक्स्थ रनरअप, मुस्कान विजय को सेवेंथ रनरअप घोषित किया गया। इसके अलावा चार इंडिया ग्लैम स्टार क्रमश आयुषी शर्मा, पूनम कुमावत, लवी सैन और अनु कुमारी को प्रदान किए गए। मिसेज़ कैटेगरी में अवनी शर्मा को मिसेज इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2025, प्रियंका ज्योतरीवाल को मिसेज इंडिया ग्लैम 2025 की फर्स्ट रनर अप एवं टीना महेश्वरी मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान चुनी गईं। समारोह में पायल प्रजापत को मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2025, शीतल विश्वकर्मा को मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2025  के टाइटल से नवाजा गया। 

सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रवींद्र प्रताप सिंह, एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी, मंदाकिनी साडीज के डायरेक्टर प्रशांत पौद्दार, मिस इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक व ज्योति टांक, सीईओ कीर्ति टांक, अनंता रिसॉर्ट के रेवेन्यू डायरेक्टर गौरव मुदगल, जीएम सीपी राठौर, स्टाइलिंग एक्सपर्ट कमल मक्कड़ एवं भावना मक्कड़, मिसेज इंडिया ग्लैम 2028 डॉ. मनप्रीत तनेजा आदि गणमान्यजनों ने क्राउन और शैश पहनाए और कार, दो स्कूटी 18 लाख के कैश प्राइज, ट्राफी, गिफ्ट हैंपर्स आदि भेंट कर सम्मानित किया। 

ये रहे मॉडल्स के सब टाइटल्स :- 
1) मिस इंडिया ग्लैम फोटोजेनिक 2025 - तनवी तारा
2) मिस इंडिया ग्लैम फिटनेस फैनैटिक 2025 - रिंकु चौधरी
3) मिस इंडिया ग्लैम कॉन्फिडेंट 2025 - श्रुति शर्मा
4) मिस इंडिया ग्लैम बेस्ट रैंपवॉक 2025 - कंचन राजपुरोहित
5) मिस इंडिया ग्लैम विवेसियस 2025 - नेहा प्रजापति
6) मिस इंडिया ग्लैम फैशन आइकन 2025 - हर्षिता डियोरा
7) मिस इंडिया ग्लैम टैलेंटेड 2025 - सिमरन कंवर
8) मिस इंडिया ग्लैम ग्लोइंग स्किन 2025 - निकिता
9) मिस इंडिया ग्लैम रेडियंट स्माइल 2025 - शैली लता
10) मिस इंडिया ग्लैम मैग्नेनिमस 2025 - मुस्कान चौधरी
11) मिस इंडिया ग्लैम इंटेलिजेंट 2025 - सौम्या रस्तोगी
12) मिस इंडिया ग्लैम गुडनेस एंबेसडर 2025 - डॉली ममनानी
13) मिस इंडिया ग्लैम ब्यूटीफुल आइज़ 2025 - प्रतिमा
14) मिस इंडिया ग्लैम बेस्ट पर्सनैलिटी 2025 -  पलक
15) मिस इंडिया ग्लैमरस लुक 2025  - केज़िसा गुज्जर

Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.