अपकमिंग फिल्म 'ऐक्टिंग का भूत' के प्रोमोशनल इवेंट पर पहुंचे सितारे

Aug 14, 2023 - 17:51
 0
अपकमिंग फिल्म 'ऐक्टिंग का भूत' के प्रोमोशनल इवेंट पर पहुंचे सितारे
अपकमिंग फिल्म 'ऐक्टिंग का भूत' के प्रोमोशनल इवेंट पर पहुंचे सितारे

निर्देशक शशांक कुमार की अपकमिंग फिल्म ऐक्टिंग का भूत का प्रोमोशनल इवेंट मुम्बई में हुआ, जहां फ़िल्म के कलाकारों सहित पूरी टीम मौजूद रही। मनोज नारायण चौधरी और शशांक कुमार द्वारा निर्मित फिल्म के को प्रोड्यूसर कुणाल श्रीवास्तव हैं। फिल्म एक्टिंग का भूत के कलाकारों में अहम शर्मा, रजनी कटियार, सानंद वर्मा, लिलीपुट,  इश्तियाक खान का नाम उल्लेखनीय है।

अहम शर्मा ने बताया कि एक्टिंग का भूत का अर्थ है कि जिन लोगों में एक्टिंग का कीड़ा या पैशन होता है उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। मैं भी फ़िल्म में एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहा हूँ जिसपर एक्टिंग का भूत सवार है, इस रास्ते मे उसकी लाइफ कैसे बदलती है, जीवन मे क्या उतार चढ़ाव आते है, दर्शाया गया है। इसमें मैने लखनऊ के एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई है, जिसका ख्वाब फिल्मी दुनिया में अभिनेता बनने का है। यह फिल्म कभी दर्शकों को हंसाएगी, कभी भावनाओ से भर देगी। यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसे दर्शक समस्त परिवार के साथ देख सकते हैं।

अदाकारा रजनी कटियार ने कहा कि मैं एक ऐसी लड़की का रोल कर रही हूं जिसके सिर पर एक्टिंग का भूत सवार हो जाता है उसके बाद वह किन हालात से गुजरती है, यह फ़िल्म में दर्शाया गया है। वह आखिर में हीरोइन बनती है या नहीं आप फ़िल्म देखेंगे तो पता चलेगा। 

निर्माता निर्देशक शशांक कुमार ने बताया कि फिल्म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में हुई है। फिल्म ऐक्टिंग का भूत 25 अगस्त को सिनेमा घरों मे दस्तक देगी। यह फैमिली फ़िल्म है।
लिलिपुट ने कहा कि इसकी कहानी बेहद मजेदार है और उम्मीद है कि लोग इस फ़िल्म को खूब एनजॉय करेंगे। मनोरंजन के माध्यम से फ़िल्म आज के युवाओं की सोच को उजागर करती है।
इश्तियाक खान ने बताया कि निर्देशक ने फ़िल्म का तानाबाना इतने असरदार ढंग से बुना है कि दर्शको को कभी गुदगुदी होगी, कभी आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। फ़िल्म की कहानी लिखने पर दो साल लगाए गए हैं।

मर्मेड स्टूडियो एलएलपी के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता हैं मनोज नारायण चौधरी और शशांक कुमार, सह निर्माता कुणाल श्रीवास्तव, लेखक अभिषेक शशि कुमार, डीओपी भरानी कन्नन, गीतकार काशी कश्यप, मुकेश मिश्रा, एडिटर विनय पाण्डेय, इपी शीतल, बुनियाद अहमद, प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक भगत, आर्ट डायरेक्टर दीपक अम्बावडेकर, संगीतकार काशी-रिचर्ड, बीजीएम सूरज, साउंड डिज़ाइनर संजय दास, क्रिएटिव डायरेक्टर राज किशोर होटा, पोस्ट प्रोडक्शन रिफ्लेक्शन पिक्चर्स स्टूडियोज, कोरियोग्राफर अभिषेक दत्त, आशीष भारद्वाज हैं। म्युज़िक राइट्स जी म्युज़िक कंपनी के पास है।

Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.