दिल के साथ साथ रूह तक असर करेगा रूहानी और सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद"

Apr 22, 2023 - 13:04
 0
दिल के साथ साथ रूह तक असर करेगा रूहानी और सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद"
दिल के साथ साथ रूह तक असर करेगा रूहानी और सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद"
मुंबई : ईद 2023 के शुभ अवसर पर एक बेहद रूहानी और सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद" रिलीज करने का एलान किया गया है। डीके ओमशील प्रोडक्शंस यूएसए और ओमशील प्रोडक्शन द्वारा इस गीत को जल्द ही दुनिया भर में जारी करने की घोषणा की गई है। ख़ास बात यह है कि इस रूहानी नगमे को नवसारी, गुजरात में स्थित हजरत पीर नूर सतगोर बाबा की बड़ी दरगाह पर फ़िल्माया गया है। इसके वीडियो में मुख्य कलाकारो में डॉली तोमर, रजनीश दुबे और मोंटी सैयद का नाम उल्लेखनीय है।
    बता दें कि ओमशील प्रोडक्शन एक ऐसी भारतीय प्रोडक्शन कंपनी है, जो फिल्म्स, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के निर्माण में व्यस्त है और इसकी एक शाखा अमरीका में भी है, जिसका नाम डीके ओमशील प्रोडक्शन है, जिसके प्रमुख डॉली तोमर और खुर्रम सैयद हैं।
    सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद" एक ऐसा डिवोशनल सॉन्ग है जो आपके दिल के साथ साथ रूह तक असर करेगा। इसका खूबसूरत संगीत, छू लेने वाले अल्फ़ाज़ और प्रभावी गायकी का मिश्रण श्रोताओं और दर्शकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा होगा जो मन और आत्मा को एक सुकून पहुंचाएगा।
     कहा जा रहा है कि मुम्बई में इस रूहानी गीत को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा।ओमशील प्रोडक्शन का उद्देश्य रियलिस्टिक सिनेमा को सामने लाना है जो दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होगा।
     ओमशील प्रोडक्शन इस रूहानी गीत के बाद इस साल एक फीचर फिल्म "प्यारी तारावाली द ट्रू स्टोरी" भी लेकर आ रहा है, जो सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। एक उपन्यास से प्रेरित इस फ़िल्म को मध्य प्रदेश में शूट किया गया है, जिसे रजनीश दुबे ने लिखा और निर्देशित किया है।  
ओमशील प्रोडक्शन के पास बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक टीम है जो सिर्फ एक चीज में विश्वास रखती है और वह है अच्छी फिल्में बनाना।
Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.