एक्शन ड्रामा से भरपूर मूवी ‘शेरा’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

Oct 13, 2023 - 12:26
 0
एक्शन ड्रामा से भरपूर मूवी ‘शेरा’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
एक्शन ड्रामा से भरपूर मूवी ‘शेरा’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

— कलाकारों ने शेयर किए शूटिंग अनुभव, वर्ल्ड सिनेमा डे के मौके पर होगा प्रीमियर

राजधानी जयपुर में गुरुवार को गोपालपुरा रोड स्थित होटल ग्रैंड सफारी में एक्शन ड्रामा बेस्ड मूवी शेरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान मूवी के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मूवी से जुड़ी जानकारियां मीडिया के साथ साझा की।

मूवी में डायरेक्टर एवं एक्टर के तौर पर काम कर रहे पीयूष हरजानी ने बताया कि शेरा फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो एक रॉ एजेंट के जीवन पर आधारित है कि कैसे एक रॉ एजेंट अपने जीवन में संघर्ष करता है। पूरी फिल्म की शूटिंग जयपुर और आसपास के इलाकों में की गई है। फिल्म का निर्देशन पीयूष हरजानी ने किया है और जेकेजे ज्वैलर्स द्वारा निर्मित है, ग्रैंड सफारी और पिंट हाउस वेन्यू पार्टनर और डिजिटल पीआर पार्टनर – सांगरी इंटरनेट हैं। मूवी 13 अक्टूबर को पिंट हाउस में प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है।

एक्टर और एंटरटेनर जीत झमतानी ने बताया कि इससे पहले भी मैं कुछ प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग कर चुका हूं, जिसका फायदा इस मूवी में मिला। इस मूवी में मैं एक नेता का किरदार अदा कर रहा हूं, जो कि काफी रोचक है। सेट पर हम लोग काफी मस्ती मजाक करते रहते थे, जिससे माहौल काफी अच्छा रहता था। यंग एक्टर्स के साथ वक्त बिता कर काफी अच्छा लगा।

मूवी में अहम किरदार अदा कर रहे गौरव वर्मा ने बताया कि इस मूवी में मेरा एक कैमियो है। मेरा किरदार सबको चौंकाता है। मूवी के माध्यम से कई लोकल आर्टिस्ट को भी उनके टैलेंट को शो कराने का अवसर दिया गया है।

Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.