'भीड़' के गीतकार डॉ. सागर के लिए इलैया राजा के साथ काम करना ऑनर और चैलेंज दोनों था

Apr 13, 2023 - 13:16
 0
'भीड़' के गीतकार डॉ. सागर के लिए इलैया राजा के साथ काम करना ऑनर और चैलेंज दोनों था
'भीड़' के गीतकार डॉ. सागर के लिए इलैया राजा के साथ काम करना ऑनर और चैलेंज दोनों था

फिल्म 'भीड़' के गीत लिखने वाले डॉ. सागर इन दिनों चर्चा में हैं. 'भीड़' में इनके लिखे गानों को खूब पसंद किया जा रहा है.
दास देव, सेटर्स, अनारकली ऑफ आरा, भीड़ और खाकी जैसी फिल्मों के गीत लिखने वाले डॉ. सागर ने  मशहुर संगीतकार इलैया राजा के साथ फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल ‘में काम किया है।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गीतकार  डॉ सागर भोजपुरी में अपने लिखे गीत के ‘बंबई में का बा ‘और महारानी 2 के गानों के लिए बखूबी जाने जाते हैं ।

इलैया राजा के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में उन्होंने आईएएनएस से कहा, इलैया राजा संगीत जगत की जानी-मानी हस्ती हैं। मैं चार साल पहले चेन्नई में पापाराव बिय्याला निर्देशित म्यूजिकल फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ के लिए उनसे मिला था। उस फिल्म में 12 गाने थे। मुझे उनमें से सात गानों से जुड़ने का मौका मिला था। एक तरह से मैं कह सकता हूं कि फिल्म के डायलॉग को ही कविता का रूप दिया गया था।

फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। इसमें टैलेंटेड कलाकार शर्मन जोशी, श्रिया शरण और विनय वर्मा लीड रोल में हैं।

गीतकार ने कहा, इलैया राजा के साथ काम करना ऑनर और चैलेंज दोनों था। हमें एक साथ काम करना था और एक-दूसरे को समझना था। हमें एक दूसरे से अंग्रेजी में ही बात करनी थी। और अब, मुझे उम्मीद है कि दर्शक जल्द ही हमारे काम का नतीजा देखेंगे।

Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.