एक्ट्रेस प्रोड्यूसर इति आचार्य ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023 में की शिरकत

Nov 30, 2023 - 15:20
 0
एक्ट्रेस प्रोड्यूसर इति आचार्य ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023 में की शिरकत
एक्ट्रेस प्रोड्यूसर इति आचार्य ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023 में की शिरकत
- गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से की मुलाकात, शेयर किए इवेंट से जुड़े अपने अनुभव। 
 
- सलमान खान, माधुरी दीक्षित, सनी देओल, करन जौहर, पंकज त्रिपाठी, विजय सेतुपति, ऋषभ शेट्टी, नागा चैतन्य जैसे कई स्टार्स रहे समारोह का हिस्सा। 
 
जयपुर से ताल्लुक रखने वालीं और पेशे से एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की सांस्कृतिक राजदूत इति आचार्य ने गोवा में संपन्न हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023 में भाग लिया और एक शानदार अनुभव प्राप्त किया। IFFI उर्फ 'द इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया', जैसा कि हम सभी जानते हैं, वर्ष 1952 में स्थापित होने के बाद से यह देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है। इति हॉलीवुड एल्बम लव हर टू मच और कई दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्मों जैसे कवच, केरल टुडे और कई अन्य फिल्मों में अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं। इति कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी रेड कार्पेट पर वॉक कर चुकी हैं। 
 
इस साल के अपने अनुभव के बारे में इति कहती हैं, कि इस बार आईएफएफआई में मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ। इंटरनेशनल आर्टिस्ट माइकल डगलस और कैथरीन जेटा जोन्स को इतने करीब से देखना एक खुशी थी और मुझे कान्स वाइब मिली। ऋषभ शेट्टी, विजय सेतुपति, नागा चैतन्य, विजया राघवेंद्र जैसे दिग्गजों से वन टू वन इंटरेक्शन करने का मौका मिला। इस समारोह में आपको विभिन्न पैनल चर्चाओं, फायरसाइड चैट्स और बहुत सेशंस के माध्यम से दिग्गजों की राय सुनने को मिलती है। इतना ही नहीं, कुछ अद्भुत फिल्में दिखाई जाती हैं और एक कलाकार के रूप में आप बहुत कुछ सीखते हैं। 
 
गौरतलब है कि अभी हाल ही में 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा के खूबसूरत समुद्री तटों के बीच 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया गया था। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस आठ दिवसीय समारोह का उद्घाटन कर इसकी शुरुआत की थी। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भी इस समारोह में मौजूद रहे। एक्टर अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने इस इवेंट को होस्ट किया। साथ ही बॉलीवुड एवं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी हस्तियों ने इस समारोह में शिरकत की। जिनमें सलमान खान, एआर रहमान, माधुरी दीक्षित, सनी देओल, करन जौहर, सारा अली खान, शाहिद कपूर, पंकज त्रिपाठी, विजय सेतुपति, ऋषभ शेट्टी, नागा चैतन्य, विजया राघवेंद्र इत्यादि शामिल थे।
Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.